Search This Blog

*वास्तु टिप्स*

 



1.भोजन बनाने वाला चूल्हा मुख्य द्वार से नही दिखना चाहिए । अगर ऐसा हो ओर चूल्हे का स्थान बदलना सम्भव नही हो तो पर्दा लगा सकते है या डार्क दर्पण लगा सकते है।

 2. रसोई में यदि पानी व चूल्हा एक सीध में हो और उन्हें बदलना सम्भव नही हो तो एक छोटा सा पौधा लगा सकते है, पौधे का चित्र से भी दोष दूर कर सकते है।

  3.यदि नैऋत्य कोण में छत ईशान से नीची हो तो  नैऋत्य में एक tv एंटीना लगाकर दोष दूर कर सकते है।