Search This Blog

कुबेर यंत्र का महत्व




*🌈कुबेर यंत्र के माध्यम से कुबेर देव की पूजा की जाती है। इस यंत्र की कृपा से धन प्राप्ति के योग बनते हैं और जीवन में आने वाली आर्थिक परेशानियां दूर होती हैं। इस यंत्र को घर या दफ्तर में स्थापित करने से भाग्य वृद्धि होती है। कुबेर के प्रभाव से अपार धन और आय नए साधनों का सृजन होता है।*


*धनतेरस के दिन से घर में*

धनकुबेर यंत्र की स्थापना करना चाहिए*। इसकी स्थापना से सुख-समृद्दि प्राप्त होती है और धनकुबेर का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है। *कुबेर यंत्र की स्थापना मध्य रात्रि 12 बजे से रात्रि 3 बजे तक की जाती है। आपको बता दें कि इसी के साथ कुछ वास्तु उपाय भी किए जाते हैं। जिससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ता है।* भगवान कुबेर की पूजा कर धनवान बनाने के लिए प्रार्थना की जाती है।


*कुबेर यंत्र के लाभ*


☘️🌈☘️🌈☘️🌈☘️


यदि आप अपने धन को बुरी *नजर से बचाना चाहते हैं तो अपनी तिजोरी में कुबेर यंत्र की स्थापना करें। ऐसा करने से आपका धन सदैव संचित रहता है।*



*🌓कुबेर यंत्र की स्थापना से आय के मार्ग प्रशस्त होते हैं यानि आपको प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से धन की प्राप्ति होती है।* 


*🌞*इस यंत्र को गल्ले पर स्थापित करने से व्यापार में वृद्धि होती है और आय में बढ़त होती है।*


*🌳यदि आप नया बिजनेस शुरू करने जा रहे हैं तो यह यंत्र काफी मंगलकारी सिद्ध होता है*। 



*🌳कुबेर यंत्र सकारात्मक ऊर्जा का स्त्रोत है, जिसका स्वामी बृहस्पति है।* 


*🍁भाग्योदय के लिए कुबेर यंत्र को घर या कार्यालय में स्थापित करना चाहिए।*


कुबेर यंत्र स्थापना विधि आपको बताते हैं कि किस प्रकार किया जाये 

श्री कुबेर यंत्र (Kuber Yantra) की *स्थापना के दिन सबसे पहले प्रातकाल उठकर स्नानादि से निवृत्त होकर इस यंत्र के सामने दीप-धूप प्रज्जवलित करना चाहिए।* तत्पश्चात कुबेर यंत्र को गंगाजल या कच्चे दूध से अभिमार्जित करना चाहिए इसके *पश्चात 11 या 21 बार कुबेर मंत्र, 'ॐ श्रीं, ॐ ह्रीं श्रीं, ॐ ह्रीं श्रीं क्लीं वित्तेश्वराय: नम:।' का जाप करना चाहिए*। वहीं अधिक शुभ फल पाने के लिए धन के देवता कुबरे से प्रार्थना करनी चाहिए। *इसके बाद इस यंत्र को तिजारो या अलमारी में स्थापित कर देना चाहिए।* इस यंत्र को स्थापित करने के पश्चात इसे नियमित रूप से धोकर इसकी पूजा करें ताकि इसका प्रभाव कम ना हो। यदि *आप इस यंत्र को बटुए या गले में धारण करते हैं तो स्नानादि के बाद अपने हाथ में यंत्र को लेकर उपरोक्त विधिपूर्वक इसका पूजन करें।*  


☘️कुबेर यंत्र का बीज मंत्र - *ॐ श्रीं, ॐ ह्रीं श्रीं, ॐ ह्रीं श्रीं क्लीं वित्तेश्वराय: नम*:


   तो इस *धनतेरस पर घर में कुबेर यन्त्र स्थापित अवश्य करे।*