दो दिन पहले, 04 अक्टूबर को सुबह 07 बजकर 03 मिनट पर प्लूटो ने मकर राशि में प्रवेश कर लिया है वह प्लूटो अब 06 मार्च 2039 तक यहीं रहेंगे।
प्लूटो के मकर राशि में प्रवेश से विभिन्न राशि वालों पर प्रभाव पड़ना निश्चित ही है, इसके अलावा इस दौरान नकारात्मक स्थिति से बचने के लिये वह सकारात्मक ऊर्जा का लाभ पाने के लिये आपको उपाय करने चाहिए।
✓पहले भी आप आज जाने आखिर प्लूटो ग्रह है क्या?
प्लूटो को सौरमंडल के बौने ग्रहों में गिना जाता है, हमारी गेलेक्सी (आकाशमंडल) में ये दूसरा सबसे बड़ा पर नाम करण में बौना ग्रह कहा जाता है, इसे यम ग्रह के नाम से भी जाना जाता है।
नासा के कथनानुसार अन्य बौने ग्रहों की गिनती में एरिस, सीरीस, माकेमाके और हउमेया आते हैं, आज आपको यह भी बता दूं कि अन्य ग्रहों की तरह प्लूटो ग्रह भी सूर्य देव की परिक्रमा करता रहता है, सूर्य की एक परिक्रमा पूरी करने में प्लूटो को लगभग 248.09 वर्ष लगते हैं।
✓प्रभाव: प्लेटो ग्रह के वक्री होने पर धरती पर प्रभाव?
प्लूटो की स्थिति में बदलाव होने पर इससे जुड़े कामों पर गहरा असर देखने को मिलता है और इससे संबंधित कामों में सैटेलाइट, टेलिकम्युनिकेशन और सिग्नल से जुड़े काम वह बांध बनाना शामिल हैं।
साथ ही रेडियो, टी.वी, परमाणु शक्ति, रेडियो संचालन का काम करने वाले, एक्सरे मशीन, रडार, गुरुत्वाकर्षण, पाइप फिटिंग और अन्य बड़ी परियोजनाओं में काम करने वालों के अलावा सामाजिक कार्यकर्ता या सहकारी समिति बनाने वाले लोगों पर भी प्लूटो का पूरा प्रभाव रहता है।
लिहाजा इन सब लोगों को प्लूटो के इस मूवमेंट पर खास ध्यान देना चाहिए।
मकर राशि में व्रकी प्लूटो के विभिन्न राशियों पर पड़ने वाले प्रभाव:
√मेष राशि: वक्री प्लूटो आपके नवें भाव में गोचर करेगा, योग, तंत्र मंत्र के विद्याओं को सीखने में ध्यान रहेगा, धर्म के प्रति आस्था बढ़ेगी, केसर का तिलक लगाएं, संभव हो तो सोने का आभूषण पहनें।
√वृष राशि: वक्री प्लूटो आपके आठवें भाव में गोचर करेगा, इस गोचर से आपकी बौद्धिक क्षमता अच्छी होगी, बिजनेस के मामले में फैसले कारगर सिद्ध होंगे, दूसरे से पता चलने पर कोई बात परेशान करेगी, 06 मार्च तक तक बहते पानी में कुछ नारियल जरूर बहाएं।
√मिथुन राशि: वक्री प्लूटो आपके सातवें भाव में गोचर करेगा, वक्री प्लूटो का ये गोचर आपको ताकतवर बनायेगा, जीवन साथी या साझेदार से कोई भी बात मनवा पाएंगे, आपके व्यवहार पर आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा टिकी है, पानी से भरे बर्तन में 43 दिन तक 1 सिक्का रोज़ डालें, 43 दिन बाद सिक्के निकालकर पानी बहा दें, सिक्के मंदिर में दान करें।
√कर्क राशि: वक्री प्लूटो आपके छठे भाव में गोचर करेगा, वक्री प्लूटो का ये गोचर आपकी वर्क एबिलिटी बढ़ाने में मदद करेगा, आपकी सबकी नज़रों में रहकर काम करना चाहेंगे, मेडिटेशन करके हर परेशानी से बचेंगे, आपको अपने शत्रुओं से सावधान रहना ही चाहिए, भाई-बहनों से प्यार बनाकर रखें, कुछ सिक्के या काले कांच की गोलियां पास रखें।
√सिंह राशि: वक्री प्लूटो आपके पांचवें भाव में गोचर करेगा, वक्री प्लूटो के इस गोचर से आप प्रैक्टिकल चीज़ों पर ज्यादा फोकस करेंगे।
मशीनों से आपको ज्यादा लगाव होगा, संतान को आईटी क्षेत्र से नौकरी का ऑफर आ सकता है, 6 मार्च तक चांदी का हाथी घर में रखें, प्रवेश द्वार पर कपड़े के नीचे चांदी का टुकड़ा रखें।
√कन्या राशि: वक्री प्लूटो आपके चौथे भाव में गोचर करेगा, इस गोचर से कार्यस्थल पर आपका वर्चस्व बढ़ेगा, नई चीज़ों को सीखने का मन बनेगा, वाहन और भवन का सुख मिल सकता है, काम की बड़ी जिम्मेदारियां भी मिल सकती हैं, आप 6 मार्च तक चांदी की चीज़ पहन कर रखें।
√तुला राशि: वक्री प्लूटो आपके तीसरे भाव में गोचर करेगा, वक्री प्लूटो के इस गोचर से आपके अन्दर नयी चीज़ों को सीखने की इच्छा जागेगी।
रिसर्च या जासूसी के काम की तरफ आपका झुकाव होगा, भाई-बहनों से विरोध आपको भारी पड़ सकता है, 6 मार्च तक सफेद चीज़ें दान करें, हाथी दांत से बनी कोई चीज़ घर ना रखें।
√वृश्चिक राशि: वक्री प्लूटो आपके दूसरे भाव में गोचर करेगा, इससे आपका कोष संचित होगा, यानी आपकी पैसों की स्थिति अच्छी रहेगी, एक रास्ता बंद होगा तो दूसरा रास्ता खुलेगा।
√धनु राशि: मार्गी प्लूटो का गोचर आपके पहले स्थान पर है, प्लूटो के गोचर से छठी इंद्रिय में इजाफा होगा, लाभ भी महसुस होगा, पर परिवार से तनाव मिल सकता है।
√मकर राशि: मार्गी प्लूटो का गोचर आपके 12वें स्थान पर है, आकर्षण या सम्मोहन विद्या में आपकी रुचि बढ़ेगी, नजला बढ़ सकता है, सावधानी आवश्यक है।
√कुंभ राशि: मार्गी प्लूटो का गोचर आपके 11वें स्थान पर है। आपके पास भौतिक साधनों की कमी नहीं होगी।
√मीन राशि: मार्गी प्लूटो का गोचर आपके 10वें स्थान पर है, मान प्रतिष्ठा में कमी 03 मार्च तक, आपको करियर में परेशानी हो सकती है।
डॉ अशोक श्रीश्रीमाल