Search This Blog

गृह चाल का असर


बात ज्योतिष की,अक्टुबर में भारी, मिलेगी राहत, शायद करोना की वेक्सीन भी इसी माह के अंत या नवम्बर में आ ही जाएगी।

3 अक्टुबर को बदले प्यूटो सो काल बोना ग्रह पर लिखा, बात फिर 4- अक्टुबर को मंगल भी मीन में वक्री हो गया और अब यह 14 नवम्बर को मार्गी होंगे, मीन जल तत्व राशि है, और देव गुरू बृहस्पति इसके स्वामी, व मंगल के मित्र भी, यदि भावना व क्रोध को आत्मसात किया तो सभी को लाभ मिलेगा यह मेरा मानना है।

इसी तरह 17 अक्टुबर को भगवान सूर्य नारायण कन्या से एक माह के लिऐ तुला में प्रवेश करने जा रहे है, यह एक नेचुरल प्रतिक्रिया है, पर असर सभी राशियों पर अच्छा बुरा पड़ता है, और सरकार पर भी प्रभाव देखने को मिलेगा।

राजकुमार गृह के नाम से बोले जाने बुध 14 अक्टुबर को सुबह 6:29 पर तुला राशि में 3 नवम्बर देर रात्री 11:14 बजे तक वक्री हो जाएंगे, और 3 नवम्बर रात से मार्गी होंगे।

मित्रो, प्रेम और सम्बंधो को संजोने वाले देत्य गुरू शुक्र देव, 23 अक्टुबर से कन्या राशि में(नीच के होंगे) सूर्य के साथ ही गोचर करेंगे, और यह गोचर 17 नवम्बर तक बना रहने वाला है, फल की बात करें, तो मिश्रित फल‌ मिलेंगे, पर 25 नवम्बर देव उठनी एकादशी पर सब यथावत लाभ में ही हो जाएगा।

नोट: इस दौरान फिल्म, मोडलिंग, संगीत, गीत, ललित कला, व आपसी प्रेम सम्बन्ध में न्युनता या कहे, हानि देखने को मिलेगी, कोई पूर्व महान अभिनेता का निधन से इंकार नही किया जा सकता।

ये दो माह सरकार की भी सतर्कता बढ़ाने के योग दिख रहे है, सभी आम और खास को सावधानी अपेक्षित है, जान माल की सुरक्षा खुद करें।