Search This Blog

*शनि देव चलने लगे हैं सीधी चाल, कोरोना महामारी का होगा अंत*


✍🏻शनि ग्रह लगभग साढ़े चार माह बाद मार्गी हुए है, यानी उल्टी चाल से अब सीधी चाल चलने लगे है डॉ अशोक श्रीश्रीमाल ने  बताया कि इस स्थिति में शनि सकारात्मक प्रभाव डालेगे, शनि के प्रभाव से वातावरण में बदलाव आने से कीटाणुओं का प्रकोप कम होने की संभावना है। इससे वर्तमान में फैले कोरोना वायरस से राहत मिलेगी। 29 सितंबर को सुबह 10 बजकर 43 मिनट पर शनि देव मार्गी हुए हैं। ज्योतिष के अनुसार आश्विन माह में भौम प्रदोष व्रत पड़ने से यह सकारात्मक फल प्रदान करता है। जिस दिन शनि मार्गी हुये उस समय भौम प्रदोष का संयोग बना था, इसलिए यह भविष्य में बेहतर परिणाम देगा। 

*देश के शौर्य में होगी वृद्धि:-* शनि के मार्गी होने से सभी राशि वालों को लाभ होगा। व्यापार में बढ़ोतरी होगी। देश के शौर्य में वृद्धि होगी और शनि से प्रभावित लोग सेना, पुलिस विभाग में वीरता में सम्मान प्राप्त करेंगे.!

*30 सालों में करते है सूर्यदेव की पूर्ण परिक्रमा:-* ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि देव दूसरे सबसे बड़े ग्रह है। यह 30 सालों में सूर्य की परिक्रमा पूरी करते है। 12 राशियों में शनि ढाई ढाई साल रहता है। शनि अभी मकर राशि में है.!

*राहु, केतु, गुरु ग्रह का प्रभाव:-* वर्तमान में राहु का वृषभ राशि में आना बहुत शुभ माना जा रहा है यह भी रोग महामारी के लिए नष्ट करेगा। और गुरु ग्रह का अपनी ही राशि मे मार्गी होना बहुत शुभ रहेगा यह कार्य मे लाभदायक सिद्ध होगा।