Search This Blog

क्या होता है वशीकरण तांत्रिक प्रयोग


     शब्द कहने में जितना आही मुश्किल साधने में है! वशीकरण विद्या प्राचीन विद्या है और यह तंत्र की अष्ट कर्म सिधिकर्म,शान्तिकर्मा ,रोगनाशक कर्म , वशीकरण ,विद्वेषण ,स्तम्भन ,उचाटन ,और मारण कर्म ) में से एक है!


वैसे तो वशीकरण एक असामान्य विद्या है परंतु यह एक विज्ञान ही है।हर इंसान किसी ना किसी को अपने वश में करना है। कर्मचारी चाहता है कि उसका बॉस उसके वश में हो और उसे जब चाहे छुट्टी मिल जाए… पत्नी सोचती है पति वश में रहे, यही सोच पति की भी होती है… कोई सोचता है मेरे सभी दोस्त में वश हो जो मैं बोलू सभी वैसा ही करें… लड़कों को लड़कियों को वश में करना है तो लड़कियों को लड़के अपने वश में चाहिए। सामान्यत: ऐसे ही सोच सभी की हैं। सरल भाषा मैं वशीकरण  यही कि जो आप बोले, जो आप चाहे… वह ही हो जाए।


 अक्सर युवा युवती इसका शिकार होते हैं । जो मां बाप उन्हें बचपन से बढे होने तक उनका ख्याल रखते, वशीकरण क्रिया द्वारा किसी अनजान के चंगुल मैं फँस जाते औऱ तो और माँ बाप तक को पुलिस थाने मैं और बेइज्जती कराने मैं भी झिझक नही करते ।


    वशीकरण आपके कपड़ो से ज्यादा होता हैं । कई महिलाएं अपने बाल इधर उधर फेंक देती हैं । तान्त्रिक उस बाल से भी वशीकरण करते हैं । आप अपने आप पर कंट्रोल नही कर पाते । आप जानते हो कि कुछ गलत हो रहा पर रोक नही पाते ।


   इसी तरह कुछ मर्द भी महिलाओं के चँगुल मैं फंस जाते है । इन्हें जानकार महिलाएं तन्त्र विद्या द्वारा अपने चँगुल मैं फंसा लेती हैं, और मर्द अपना घर पत्नी बच्चो परिवार को भूलकर उस स्त्री के पास ही रहने लगता हैं। इस तरह के सैकड़ो किस्से मेरे पास भी आये है ।


वशीकरण का असल मतलब


दरअसल वशीकरण का मतलब होता हैं, जब कोई अपना रास्ते से भटक जाए तो उसे सही राह दिखाने हेतु किया गया प्रयोग । ये प्रयोग पत्नी द्वारा पति पर, मां द्वारा बेटे पर, सब पर हो सकता है ।


    कैसे किया जाता है प्रयोग??


वशीकरण वैसे तो अभिमंत्रित वस्तु को खिलाने से होता हैं, पर फोटो द्वारा, कपड़ो से,बाल  से, पानी से , आदि द्वारा भी किया जाता है । खास तौर पर ये क्रिया जवान युवती पर की जाती है । ये क्रिया होली की रात्रि को ज्यादा सफलहोती हैं।


 कैसे पहचाने की वशीकरण हुआ है??

जब आपका पति या पत्नी आपका कहना नही सुने, किसी और कि बात को महत्ता दे, जब लड़का या लड़की बात सुनने से मना कर दे।अचानक अगर कोई परिवर्तन दिखे अथवा लगे की कोई किसी से जुड़ रहा है अथवा अपनों से विमुख हो रहा है तो इस पर जरुर ध्यान दें| यह अभिचार या वशीकरण-आकर्षण का प्रभाव हो सकता है| कोई आपका अहित चाहकर कोई क्रिया कर अथवा करवा सकता है| आप भले आधुनिकता और अपनी वैज्ञानिक समझ का लोहा मानते हुए इन्हें न मानें पर यह होता है और इनमे भी उसी वैज्ञानिक ऊर्जा की तकनिकी का उपयोग होता है जो रासायनिक और भौतिक क्रियाओं में होता है |


  क्यों करते है वशीकरण का

        गलत प्रयोग

👈🏼👈🏼👈🏼👈🏼👈🏼👈🏼👈🏼

हर इंसान का स्वभाव अलग होता हैं कुछ लोगों का स्वभाव  होता है की उन्हें अपने से अधिक दुसरे में रूचि होती है या कुछ लोगों का स्वभाव होता है की वह यहाँ वहां मुंह मारते घूमते रहते हैं | इन्हें जल्दी संतुष्टि नहीं मिलती अथवा इन्हें वास्तविक लगाव किसी से न होकर केवल स्वार्थ की भूख होती है | यह अपने मतलब के लिए तंत्र अभिचारों का सहारा ले सकते हैं जिससे यह इच्छित को पा सकें | कुछ अपनों से असंतुष्ट होकर कभी -कभी दूसरी तरफ देखने लगते हैं तो कुछ लोग दूसरों से अधिक पाने की इच्छा में अपने के अलावा किसी दुसरे से भी जुड़ जाते हैं | ये लोग किसी पराई स्त्री या पुरुष मैं स्वार्थ देखकर वशीकरण करते हैं ।


     कुछ लोग घर मैं ही अपना स्वार्थ देखते हैं, जैसे एक परिवार मैं 2 भाई है, एक मेहनत करता और एक कामचोरी । कामचोरी वाले को जब काम करने हेतु बोला गया तो उसने भाई और परिवार के सदस्यों पर वशीकरण करवा दिया, अब कोई उसे कुछ नही कहता । 


    कभी कभी वशीकरण की तीव्रता इतनी होती हैं कि अच्छा खासा इंसान अपने परिवार के विरुद्ध होकर एक पराये इंसान का साथ देता जिसने उस पर वशीकरण क्रिया कराई थी ।


   जब एक अच्छे धनवान इंसान पर कोई स्त्री स्वार्थवश वशीकरण करवाती या करती हैं तो परिणाम यह होता है की व्यक्ति दुसरे के तरफ आकर्षित हो अपनों से विमुख होने लगता है| वह खर्च भी दुसरे के लिए करता है और अपने बीबी, बच्चों अथवा घर के दायित्व से मुंह मोड़ने लगता है| उसे अपनी पत्नी अच्छी नहीं लगती, उसे उसमे कोई आकर्षण नजर नहीं आता वह पत्नी और प्रेमिका की तुलना करता है और पत्नी को किसी लायक नहीं पाता, भले पत्नी अधिक सुन्दर, सक्षम और बुद्धिमान हो, क्योकि व्यक्ति की बुद्धि पर तो अभिचार का पर्दा पड़ा होता है और वह आसक्ति में इतना डूबा होता है की उसे सही गलत का भान नहीं रहता|

 सलाह बचने की आपके लिये-

 

यदि आपको लगता हैं कि कोई आपको किसी खाने की वस्तु मैं कुछ खिलाकर वशीकरण करना चाहता है तो न खाए । यदि मजबूरी वश खाना भी पड़े तो खाकर किसी बहाने से बाहर जाकर थूक आये और कुल्ला कर ले । ध्यान रखे कि आपके अंत:वस्त्र कोई चुरा कर नही ले जाये । साथ ही महिलाएं कंघी मैं आये बाल घर के बाहर फेंकने के पूर्व उस पर थोड़ा थूक दे , जिससे वशीकरण नही हो पाएगा ।