Search This Blog

*सरकारी नोकरी के योग*

 *सरकारी नोकरी के योग*

आजकल के जमाने में सरकारी नौकरी के योग होने के बावजूद कई लोगों की  सरकारी नौकरी नहीं लग पाती है  , इसका मुख्य कारण है कि यदि जब आपकी कुंडली में इससे संबंधित योग की दशा अंतर्दशा चल रही है उस समय सरकार के पास भी उससे संबंधित वैकेंसी होना अनिवार्य है ।  कई बार इस दोनों का मिलना होने के कारण योग होने के बावजूद भी सरकारी नौकरी नहीं लग पाती है  । परंतु यह बात भी है कि जिस की कुंडली में सरकारी नौकरी के योग  रहते हैं परंतु सरकारी नौकरी नहीं लगती यदि ऐसे व्यक्ति प्राइवेट नौकरी भी करें तो बहुत अच्छी सफलता प्राप्त करते हैं या कई ऐसे लोगों को मैंने देखा है जिनकी कुंडली में सरकारी नौकरी का योग था परंतु उन्होंने स्वयं का कार्य प्रारंभ किया और उसमें कई लोगों को रोजगार दिया और बहुत आगे बढ़े ।

 💢  सरकारी नौकरी के लिए हमें क्या-क्या देखना चाहिए  ?

दशम भाव नौकरी  या रोजगार का भाव होता है  । कुंडली में दशम भाव एवं दशम भाव के स्वामी की स्थिति अच्छी होनी चाहिए  । नौकरी के लिए 6 भाव  एवं शनि  को भी देखा जाता है अतः उनकी स्थिति ठीक  होनी चाहिए । सरकारी नौकरी लगने के लिए सरकार का प्रतिनिधित्व करने वाले ग्रहों का प्रभाव विशेषकर दशम भाव से  होना चाहिए ।  जैसे  सूर्य मंगल या गुरु या चंद्रमा का प्रभाव ।

अब यदि आप किसी उच्च अधिकारी से संबंधित सरकारी नौकरी का प्रयास कर रहे हैं तो आपके शिक्षा का स्तर और प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के अच्छे योग होने चाहिए  । पंचम भाव माध्यमिक परीक्षा के लिए होता है एवं नवम भाव उच्च शिक्षा के लिए होता है ,  अतः कुंडली में पंचम भाव एवं नवम भाव एवं इसके स्वामियों की स्थिति अच्छी होनी चाहिए ताकि व्यक्ति की पढ़ाई बहुत अच्छी हो और किसी भी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर सकें । परंतु ऐसे भी बहुत से लोग होते हैं कि प्रतियोगी परीक्षाओं में 1 - 2 नंबर के लिए रह जाते हैं इसके बारे में समझते हैं  । ऐसा क्यों होता है  ? जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि ज्योतिष का फलादेश समय  , काल और स्थान और परिस्थिति के अनुसार बदलता रहता है ।  पहले के जमाने में बहुत कम लोग सरकारी नौकरी करते थे अतः जरा सी भी सरकारी नौकरी के योग होने पर लोगों की नौकरी लग जाती है परंतु इस वक्त जनसंख्या जरूरत से ज्यादा बढ़ चुकी है यदि एक पोस्ट के लिए सरकार के तरफ से वैकेंसी निकलती है तो कई हजार व्यक्ति उसके लिए परीक्षा देते हैं । ऐसे में सभी लोगों का सरकारी नौकरी लगना मुश्किल है  । अब इन सभी लोगों में जिसका भाग्य सबसे ज्यादा प्रबल होता है जो इन सभी लोगों से ज्यादा भाग्यशाली होते हैं उन्हीं की नौकरी लग जाती है ।  इसके लिए नवम भाव एवं इसके स्थिति अच्छी होनी चाहिए ताकि ऐसे व्यक्ति का  भाग्य कर्म के साथ सहयोग करें ।

मैंने बहुत से लोगों की कुंडली में देखा कि दशम भाव में सूर्य , चंद्रमा , मंगल  , गुरु की  ना दृष्टि थी ना प्रभाव था दशम भाव में मकर या  कुंभ राशि थी और शनि वहां विराजमान है या  दशम भाव पर  दृष्टि थी ऐसे लोगों की सरकारी नौकरी लग गई परंतु ऐसे लोगों की सरकारी नौकरी छोटे पोस्ट के लिए लगी जैसे चपरासी या मजदूरी करने वाले नौकरी ।

अब जैसे किसी व्यक्ति को बैंकिंग से संबंधित तैयारी करनी है तो ऐसे योग  में गुरु का द्वितीय भाव एवं दशम भाव से संबंध होना चाहिए जैसे मैंने बैंक अधिकारी की कुंडली देखी जिसमें द्वितीय भाव में गुरु विराजमान होकर दशम भाव में स्वराशि में देख रहे थे ।  उसी प्रकार सेना या पुलिस से संबंधित लोगों की कुंडली में मैंने देखा कि अधिकांश लोगों के तृतीय भाव में मंगल विराजमान होकर दशम भाव में अपने मित्र राशि में देख रहे थे  । मेरे पास ऐसी भी कुंडली आई जिसमें दशम भाव में सूर्य का प्रभाव था और लग्न में मंगल था तो ऐसे व्यक्ति की सेना में नौकरी लग गई ।

इसी प्रकार प्रत्येक कार्य के लिए अलग-अलग योग होते हैं इनके बारे में विस्तार से समझना पड़ता है देखना पड़ता है ।

अंत में मैं यही कहना चाहूंगा कि यदि किसी की कुंडली में सरकारी नौकरी का योग है  या कोई ज्योतिषी कह भी देता है तो आप उसके भरोसे हाथ से हाथ रखे नौ बैठे रहे  । 

प्रत्येक व्यक्ति को अपनी पढ़ाई करते समय कोई ना कोई कला अवश्य सीखना चाहिए ताकि हमें सरकारी नौकरी मिले या ना मिले हम प्राइवेट जॉब में भी उन्नति कर सकें ।  बहुत से लोगों को मैंने देखा की पढ़ाई  कर लिए परंतु उन्होंने कोई कला नहीं सिखा किसी चीज की तैयारी नहीं की और बिना वजह सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं ।  कभी इसमें फॉर्म भरते भरते हैं कभी उसमें भरते हैं  । इसलिए सबसे पहले आप अपने अंतरात्मा से पूछे आपको कौन सा कार्य अच्छा लगता है आप उसी कार्य पर अपना पूरा फोकस करें और उसी कार्य में आगे बढ़े । पूरा ध्यान केंद्रित कर कर उस कार्य को सीखे उसके बारे मे समझें और उसी की तैयारी करें या फिर अपनी कुंडली के हिसाब से भी आप देख सकते हैं कौन-कौन से कार्य करने के योग हैं  उसकी तैयारी करें । प्रत्येक कुंडली में एक या दो या तीन प्रकार के कार्य करने के योग होते है । उनसे संबंधित तैयारी करें लेकिन अपना ध्यान एक ही चीज पर फोकस करें तो ऐसे में यदि सरकारी नौकरी नहीं भी लगेगी तो आपका समय बर्बाद नहीं होगा आप प्राइवेट नौकरी भी करेंगे तो आपको अच्छी सफलता प्राप्त होगी । 

 मैंने ऐसे लोगों की कुंडली देखे हैं जिसमें दो तीन प्रकार से सरकारी नौकरी के योग हैं परंतु उन्होंने सरकारी नौकरी किया ही नहीं और वह अपना खुद का संस्था चला रहे हैं  जहां पर 20 - 25 व्यक्ति  कार्य करते हैं  । इसलिए सबसे पहले आप अपनी कुंडली को विस्तार से समझने का प्रयास करें और फिर उसके साथ अपने जीवन में आगे बढ़े और अपना ध्यान सिर्फ एक चीज पर केंद्रित करें ताकि आपको पूर्ण सफलता प्राप्त हो ।