मेष राशि वाले को इस वर्ष 8: का लाभ 14 का खर्च और संवत्सर फल बराबर रहेगा
वृषभ राशि दो का लाभ 8 का खर्च दो विश्वा संवत्सर जीतता है
मिथुन राशि 5 का लाभ 5 का खर्च 40 वा संवत्सर जीतता है
कर्क राशि 14 का लाभ 2 का खर्च 6 विश्वास समृतसर जता है
सिंह राशि दो का लाभ 14 का खर्च आठ विश्वा संवत्सर जीता है
कन्या राशि पांच का लाभ पांच का खर्च 10 विश्वा संवत्सर जीतता है
तुला राशि दो का लाभ 8 का खर्च संवत्सर पर बराबर
वृश्चिक राशि वाले के लिए 8: का लाभ 14 का खर्च 10 विश्वास संवत्सर पर जीत है वृश्चिक राशि वाले की
धनु राशि के लिए 11 का लाभ पांच का खर्च 8 विश्वा संवत्सर पर जीत
मकर राशि के लिए 14 का लाभ 14 का खर्च 6 विश्वास संवत्सर पर जीता
कुंभ राशि के लिए 14 का लाभ 14 खर्च और चार विश्वास संवत्सर पर जीत
मीन राशि के लिए 11 का लाभ पांच का खर्च विश्वासंवत्सर पर जीत
♦ नोट
जिन व्यक्ति की संवत्सर पर जीत रहती है वह उस यह वर्ष उनके लिए बहुत अच्छा निकलेगा। जिनकी संवत्सर पर जीत नहीं होती है उनके लिए समय अनुकूल नहीं रहता।
दिसंबर 2020 से नवंबर 2021 तक राशिफल
•मेष राशि मेष राशि वाले के लिए यह वर्ष अनुकूल नहीं रहेगा मन में अशांति माता-पिता के लिए कष्ट खुद के शरीर से संबंधित कष्ट व्यापार व्यवसाय के लिए सर्विस वालों के लिए असंतोष कालक रहेगा व्यापारी अधिकारी किसान सर्विस वाले के लिए ठीक रहेगा।विविध प्रकार की बीमारियों का विशेष प्रकार से ध्यान रखिएगा चौक एक्सीडेंट का भय रहेगा आपको कोई अच्छा कार्य आप कर सकते हैं कोई अच्छा व्यापार व्यवसाय भूमि भवन से संबंधित मकान से संबंधित कार्य आप कर सकेंगे व्यापार अगर आप करते तो अच्छा फायदा मिलेगा। फिर भी आपको अनजान व्यक्तियों से विश्वास ना करें आपके साथ धोखा हो सकता है। आपको गणेश जी की आराधना करने चाहिए जिससे आपको सफलता प्राप्त हो।
•वृषभ राशि के लिए यह वर्ष आपको पति या पत्नी के सुरक्षा का ध्यान विशेष रूप से रखना चाहिए बीमारी का ध्यान रखें बीमारियों का विशेष ध्यान रखिए।खान-पान का ध्यान रखिएगा पत्नी के स्वास्थ्य का ध्यान रखिएगा। व्यापार अच्छा चलेगा या अगर आपकी सैलरी से तो प्रमोशन के योग स्थानांतरण के योग बनते हैं आर्थिक रूप से को आर्थिक रुप से अच्छा निकलेगा फिर भी आप को स्थानांतरण आदि का विशेष ध्यान रखिएगा खानपान की चीजों पर आप ध्यान दीजिएगा झूठी अफवाह से बचाएगा दो नंबर के लोगों के साथ आप व्यापार ना करें जिससे कि आपको परेशानी हो उनके साथ ना जाए जावे।
•मिथुन राशि आपके लिए यह वर्ष उत्तरोत्तर प्रगति यश मान-सम्मान प्राप्त देने वाला रहेगा अगर आप राजनीति क्षेत्र में तो आपको सम्मान प्राप्त होगा संतान पीड़ा आपको रह सकती हैं आपको विविध प्रकार के मान सम्मान की बजाय आपको कष्ट झेलने पड़ेंगे फिर भी आपको सम्मान के साथ जीना आता है यश प्रगति व्यापार-व्यवसाय राजनीतिक क्षेत्र में उन्नति सर्विस में प्रमोशन या स्थानांतरण के योग बनते हैं आपको हनुमान जी की माता जी की आराधना पीपल के जल चढ़ाना चाहिए विष्णु भगवान के मंदिर पर दर्शन करना चाहिए या पीपल को जल चढ़ाएं।
•कर्क राशि के लिए क्लासिक के लिए व्यापार व्यवसाय उन्नति के योग बनते हैं परस्पर व्यापार के लिए अच्छी योगेश सर्विस वाले के लिए सफलता दायक है उन्नति आपको कोई अच्छा सफलता के योग प्राप्त होते हैं प्रमोशन के योग प्राप्त होते हैं भूमि भवन से संबंधित कार्य आप कर सकते हैं हो सके तो आपका कोई पुराना पेंडिंग का कार्य को आप निपटा लें तो आपके लिए सफलता प्राप्त होगी आपके घर पुत्र पढ़ाई करते हैं तो उसे विशेष सफलता के योग बनते हैं देश विदेश घूमने के योग बनते रहेंगे।
•सिंह राशि के लिए आपका यह वर्ष माता पिता के लिए कष्टकारी हो सकता है माता पिता के स्वास्थ्य का जरूर ध्यान रखिएगा आपका जवाब शत्रु नाश करके आप के जितने सत्र होंगे आपके शत्रु समाप्त होते रहेंगे आपको राजनीतिक क्षेत्र से दूर रहना चाहिए ऐसा नहीं करने पर आपको कई प्रकार के नुकसान उठाने पड़ सकते हैं।सर्विस अगर आप करते हैं तो आपको यस आपको सर्विस करते हैं तो आप निश्चित रूप से अपनी सर्विस से मतलब रखिएगा जिससे कि आपको कोई नुकसान प्राप्त ना हो विशेष सुविधाएं आपको मिलते रहे। आपके शत्रु नाश होंगे और विविध प्रकार के शत्रु भी आपके पैदा होंगे जिससे आपको शत्रु बाधा न पहुंचा सके कल के जल चढ़ाते रहे हनुमान जी के मंदिर में माता जी के मंदिर पर आप दर्शन करते रहिएगा।
•कन्या राशि आज की राशिफल देश विदेश जाने के योग बनते हैं अगर आप सर्विस करते हैं तो आपका स्थानांतरण होने के योग बनते हैं माता पिता के लिए यह वर्ष कष्टकारी हो सकता है माता पिता के स्वास्थ्य के बारे में जरूर ध्यान दीजिएगा पुत्र के कष्ट के लिए आप शिवजी का अभिषेक करते रहें पुत्र को कष्ट हो सकता है पुत्र के कष्ट के लिए शिव जी का अभिषेक करते रहें राजनीति क्षेत्र में सफलता दायक रहेगा वाहन मकान भूमि भवन से संबंधित व्यापार से संबंधित कार्य करेंगे तो सफलता प्राप्त होती रहेगी।
•तुला राशि आज की राशिफल जवस अत्यधिक खराब है आपको चाहिए कि आप अपनी बात को किसी को ना बता दे सचेत रहें आपके साथ धोखा धोखा हो सकता है अपहरण की घटनाएं हो सकती है पारिवारिक कलह कलह के कारण पुत्र आपके शत्रु हो सकते हैं भाई बंधु आपके कुटुम परिवार सत्र हो सकते हैं आपको विशेष सावधानी बरतना चाहिए आप देश विदेश की यात्रा पर न जावे जाते हैं तो बड़ी सावधानी के साथ आप जाइएगा व्यापार-व्यवसाय बड़ी सावधानी के साथ करिएगा घर का भेद किसी को ना बता दे आपको यश मान सम्मान भी प्राप्त होगा कई प्रकार की सफलता भी आपको प्राप्त होगी भूमि भवन से संबंधित कार्य कर सकते हैं।
•वृश्चिक राशि पुत्र स्त्री का संबंध मधुर बना करके रखेगा बीमारी का ध्यान रखिएगा पुत्र पत्नी का स्वास्थ्य के बारे में ध्यान रखिएगा राज सम्मान प्राप्त होता रहेगा यश मान सम्मान भूमि भवन से संबंधित कार्य करेंगे पुत्र की पढ़ाई के लिए विशेष पुत्री की पढ़ाई के लिए विशेष सफलता के योग बनते हैं घर में अरे में नया कार्य होने की संभावना के पूर्ण योग बनते हैं।
•धनु राशि आपको परिवार से सावधान रहना चाहिए परिवार को आप कोई भी बातें ना बता दे परिवार के लोगों से विशेष सावधानी बरतें आपको राज सम्मान प्राप्त होगा विदेश विदेश की यात्रा के योग बनते हैं व्यापार व्यवसाय में उन्नति प्राप्त होगी पुराना मित्र आपका कार्य करने वाला रहेगा गया हुआ धन वापस आएगा आपका धन किसी ने अगर दवा लिया तो वह मिल जाएगा कि व्यापार व्यवसाय में उन्नति होगी।
•मकर राशि आज की राशिफल विशेष रुप से सावधानी बरती है क्या व्यापार-व्यवसाय उन्नति यश मान सम्मान प्राप्त होगा बीमारी से आप सावधान रहिएगा पत्नी की पीड़ा का ध्यान रखिएगा पुत्र का ध्यान रखिएगा विदेश जाने के योग बनते हैं या भूमि भवन से संबंधित कार्य आप कर सकते हैं व्यापार व्यवसाय में उन्नति प्राप्त होगी विवाह आदि संस्कार के योग बनते हैं।
• कुंभ राशि आपको अपने माता-पिता का स्वास्थ्य के बारे में ध्यान दीजिएगा आपको हनुमान जी या शनिदेव की आराधना करना चाहिए शिवजी की आराधना करें महामृत्युंजय अनुष्ठान करते रहें भूमि भवन से संबंधित कार्य विवाह आदि संस्कार का कार्य आपके घर पर हो सकता है पुत्र की या पुत्री की शादी के योग बनते हैं नए मेहमान आने के योग बनते हैं व्यापार व्यवसाय में उन्नति के योग बनते हैं राजनीतिक क्षेत्र में आप हैं तो सफलता दायक है राजनीतिक सफलता मिलेगी।
• मीन राशि आपके लिए यह वर्ष राजनीति क्षेत्र में सफलता दायक उन्नति के लिए सफलता दायक है अगर सर्विस वाले हैं तो आपको सम्मान प्राप्त होगा व्यापार यह तो उत्तम उत्तम व्यापार आपको फलीभूत होगा व्यापार से कई प्रकार के लाभ प्राप्त होंगे सर्विस वाले हैं तो आपके सर्विस से आपको अच्छा फायदा मिलेगा कहीं आपके प्रमोशन के योग भी बनते हैं और लापरवाही अगरबत्ती हैं तो आपके घर बैठने की वो भी बन जाते हैं सर्विस छूटने के योग भी बन जाते हैं इसलिए सर्विस का विशेष ध्यान दीजिएगा लापरवाही नहीं बरतें पत्नी व पुत्र पत्नी के स्वास्थ्य के बारे में ध्यान दीजिएगा पुत्र की पढ़ाई पर विशेष ध्यान दीजिएगा यह पुत्र की शादी के योग बनते हैं आपका मकान व्यापार यश मान सम्मान प्राप्त होगा ।