Search This Blog

*हनुमान जी के चमत्कारिक उपाय*

 

    सुंदर काड के पाठ नियमित रुप से  या मंगलवार शनिवार को करना शुरू कर दें।

 प्रतिदिन संध्यावंदन के समय हनुमान चालीसा पढ़ना चाहिए।  संध्यावंदन घर में या मंदिर में सुबह-शाम की जाती है। पवित्र भावना और शांतिपूर्वक हनुमान चालीसा पढ़ने से हनुमानजी की कृपा प्राप्त होती है, जो हमें हर तरह की जानी-अनजानी होनी-अनहोनी से बचाती है। 

हनुमान चालीसा पढ़ने के बाद हनुमानजी की कपूर से आरती करें।
हनुमानजी को चढ़ाएं पांच बार  चोला चढ़ाएं, तो तुरंत ही संकटों से मुक्ति मिल जाएगी।

 इसके अलावा प्रति मंगलवार या शनिवार को बड़ के पत्ते पर आटे का दीया जलाकर उसे हनुमानजी के मंदिर में रख आएं। ऐसा कम से कम 11 मंगलवार या शनिवार को करें।

*नारियल का उतारा :*

 पानीदार एक नारियल लें और उसे अपने ऊपर से 21 बार वारें। वारने के बाद उसे किसी देवस्थान पर जाकर अग्नि में जला दें। ऐसा परिवार के जिस सदस्य पर संकट हो उसके ऊपर से वारें।
उक्त उपाय किसी मंगलवार या शनिवार को करना चाहिए। 5 शनिवार ऐसा करने से जीवन में अचानक आए कष्ट से छुटकारा मिलेगा। यदि किसी सदस्य की सेहत खराब है तो उसके लिए यह ऊपाय उत्तम है।


*गाय, कुत्ते, ‍चींटी और पक्षियों को भोजन खिलाएं :*

वृक्ष, चींटी, पक्षी, गाय, कुत्ता, कौवा, अशक्त मानव आदि प्राणियों के अन्न-जल की व्यवस्था करने से इनकी हर तरह से दुआ मिलती है।

 इसे वेदों के पंचयज्ञ में से एक 'वैश्वदेव यज्ञ कर्म' कहा गया है। यह सबसे बड़ा पुण्य माना गया है।


*मछलियों को खिलाएं :*

 कागजों पर छोटे अक्षरों में राम-राम लिखें। अधिक से अधिक संख्या में ये नाम लिखकर सबको अलग-अलग काट लें। अब आटे की छोटी-छोटी गोलियां बनाकर एक-एक कागज उनमें लपेट लें और नदी या तालाब पर जाकर मछलियों और कछुओं को ये गोलियां खिलाएं। कछुओं और मछलियों को नित्य आटे की गोलियां खिलाएं ।