कुंडली के कुछ योग दाढ़ी रखने से आपका भाग्य उदय भी करते हैं । जब अमिताभ बच्चन जी का राहु केतु के हिसाब से बहुत खराब समय चल रहा था और नादारी की हालत में पहुंच गए थे तब किसी ने उनको दाढ़ी रखने की सलाह दी और रखने के बाद उनका इतना बड़ा भाग्य उदय हुआ कि आज इतनी उम्र में भी वह भारत के नंबर वन हीरो है । बच्चन जी को लग्न में केतु है और सप्तम स्थान में सिंह राशि का राहु है । दुनिया के श्रेष्ठ बैट्समैन बन चुके क्रिकेटर विराट कोहली को भी सिंह राशि में केतु है तो दाढ़ी उनकी पहचान भी है और किस्मत भी । फिल्म सर्जक संजय लीला भंसाली को कौन नहीं जानता ? हम दिल दे चुके सनम, देवदास, बाजीराव मस्तानी, पद्मावत जैसी फिल्म देने वाले निर्माता-निर्देशक भंसाली की दाढ़ी उनकी पहचान और सफलता है।
जन्मपत्री अनुसार ही ढाडी से लाभ/हानि?
क्या होगा हरेक जातक की कुंडली के अलग अलग योग होते हैं।जैसा सिंह राशि में राहु -केतु ग्रह का विराजमान होना अथवा लग्न भाव में केतु ग्रह का बैठा होना आपको ढाडी रखना लाभदायक धनदायक सुखदायक प्रतिष्ठादायक होता हैं।
महादशा दशा गोचर फल में क्रूर ग्रहो के दुष्प्रभाव को कम करने के उपायों में इसका सहारा लिया जा सकता हैं।लेकिन उन ग्रहों का जन्मपत्री में सही होना आवश्यक हैं।नहीं तो जातक को लाभ की जगह बड़ी हानि होगी।
दाढ़ी रखने का फैशन बिना ज्योतिष सलाह आप को इससे दरिद्र धनहानि मानहानि नौकरी परेशानी दांपत्य हानि भी हो सकती हैं।रावण संहिता और लाल किताब के अनुसार शरीर पर अनचाहे बालों का बढ़ना शुक्र ग्रह को नीचा करता है। इसी में शामिल है पुरुषों के चेहरे पर बढ़ने वाले दाढ़ी के बाल।वही पर वैदिक ज्योतिष भी ढाडी बढ़ाने पे शुक्र ग्रह के मन्दे फल की और फैसला देता है।
सलाह :- गोचर वश राहु ग्रह ख़राब चल रहा हो तो " फ्रेंच ढाडी " रखना बड़ा लाभ दायक होता हैं
बस लम्बी ढाडी ना रखना होगा , ये उपाय आपके जीवन की काफी तकलीफो का समाधान होगा ।